ओवैसी ने राहुल गांधी को दी चुनौती : हिम्मत है तो परिवार को लेकर हैदराबाद आओ, सबको देख लेंगे

हैदराबाद : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी हमें बी टीम कहते हैं। अगर आप ऐसा कहेंगे तो हम भी आपको वैसे ही जवाब देंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान राहुल गांधी व उनके पूरे परिवार को हैदराबाद आने की चुनौती दी और कहा कि जम्हूरियत के तरीके से हैदराबाद में मुकाबला करो, सबको देख लेंगे। दरअसल असदुद्दीन ओवैसी एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ’28 नवंबर तक आप एक ही बात सुनेंगे। मोदी आएंगे तो बोलेंगे स्टेयरिंग इनके हाथ में हैं। राहुल गांधी आएंगे तो बोलेंगे की ओवैसी बी टीम है। राहुल गांधी कोई बी टीम नहीं है। अगर तुम बी टीम बोलोगे तो तुम कौन सी टीम से हो हम बोले, तुम कहां से हो हम बोले। हालांकि मैंने राहुल गांधी को बोल रखा है कि हैदराबाद में आओ और संसद के चुनाव में मुकाबला करो। यहां-वहां क्यों बोलते हो। हैदराबाद आओ। आओ पूरे खानदान को लेकर आओ, आरएसएस को लेकर आओ और मुकाबला करो। ये पूरे तेलंगाना में किसी के पिछे नहीं पड़ रहे हैं, इन्हें सिर्फ ओवैसी और मजलिस दिख रहा है।’

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …