जानलेवा बना बुखार, एक और युवक ने तोड़ा दम

कानपुर देहात, संवाददाता।  जनपद में डेंगू व मलेरिया के साथ बुखार का प्रकोप जानलेवा बना हुआ है। बुखार की चपेट में आकर लगातार मौतें हो रही हैं। बुधवार को अकबरपुर कस्बे के एक बुखार पीड़ित को गंभीर हालत में परिज न जिला अस्पताल लाए। यहां उसको भर्ती कर उपचार शुरू करने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इनके सहित दो माह में बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई।

जिले में गांवों से लेकर कस्बों तक वायरल,टाईफाइड, मलेरिया व डेंगू का प्रकोप कहर बरपा रहा है। दो माह में हुई जांच में मलेरिया के 143 व एलाइजा तथा किट से जांच में डेंगू के 29 मरीज मिल चुके हैं। जबकि अस्पतालों में रोजाना मरीजों की भारी भीड़ जुट रही है। गांवों में मरीजों की संख्या में इजाफा देख झोलाछाप डेरा डालकर उपचार के नाम पर कमाई करने तथा मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में लगे हैं। समय से जांच व समुचित उपचार नहीं मिल पाने से मरीज दम तोड़ रहे हैं। अकबरपुर कस्बे के गांधी नगर मोहल्ले के इकतालीस साल के सोनू कई दिन से बुखार से पीड़ित थे तेज बुखार व झटके लगने से गंभीर हालत में उनको भाई पंकज व परिजन जिला अस्पताल लाए। यहां उनको भर्ती कर डा. प्रतीक की देखरेख में उपचार शुरू हुआ, लेकिन कुछ देर में ही उन्होने दम तोड़ दिया। इससे कोहराम मच गया। बाद में परिजन कार्रवाई से इनकार करने के साथ शव लेकर वापस चले गए।

Check Also

कानपुर : महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से …