द ब्लाट न्यूज़ कानपुर देहात, संवाददाता।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी एक बुजुर्ग की सेंगुर नदी में डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उनका शव जगदीशपुर गांव के पास से गोताखोरों ने बरामद कर लिया। इससे उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उमरिया जगदीशपुर गांव निवासी पैंसठ साल के हरदेव गुरुवार शाम को अपने मवेशी चराने जंगल में गए थे। वहां शाम को सेंगुर नदी में नहाने के प्रयास में वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस को सूचना देने के साथ परिजनों के साथ आए युवाओं ने नदी में उनकी तलाश शुरू की।
सूचना मिलते ही भोगनीपुर कोतवाल प्रमेाद शुक्ला व देबीपुर चौकी प्रभारी केपी सिंह मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू कराई, लेकिन रात में उनका पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह शुरू हुई तलाश में गोताखोरों ने जगदीशपुर गांव के पास से बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया। नदी से शव बाहर आते ही उसके परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। परिजनों को शंात कराने के बाद चौकी इंचार्ज देवीपुर ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
भोगनीपुर कोतवाल ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में नहाते समय बजुर्ग के डूबने से हादसा होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।