द ब्लाट न्यूज़ दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर मंगलपुर थाना क्षेत्र के परजनी ब्लाक हट के पास डाउन लाइन पार करते समय पिलख गांव का एक युवक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजन भागकर मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के पिलख गांव का रहने वाला तेइस वर्षीय सौरभ कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता था। रविवार को वह ड्यूटी करने जाने की बात कहकर घर से निकला था। परजनी ब्लाक हट से पैसेंजर ट्रेन का टिकट लेकर वह डाउन लाइन पार करते समय खंभा नंबर 1086/8-10 के बीच दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहां मौजूद लोगों से जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से उसकी मां गुड्डो देवी बदहवास हो गई। जबकि भाइयों रामू श्याम व अभिषेक का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर वहां पहुंचे कंचौसी चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने प्राथमिक छानबीन करने व उसके चाचा अरविंद कुमार के शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होने बताया कि रेल ट्रैक पार करते समय युवक हादसे का शिकार हुआ है।