द ब्लाट न्यूज़ कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक मथुरा प्रसाद आरक्षी 691 सौरभ कुमार, आरक्षी 669 विवेक कुमार रात्रि भ्रमण/शांति व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे। तभी तिवारीपुर गांव के पुल पर एक वाहन द्वारा टक्कर मार दी गयी। जिस कारण आरक्षी 669 विवेक कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, तथा उप निरीक्षक मथुरा प्रसाद व आरक्षी 691 सौरभ कुमार घायल हो गये।
घायल पुलिस कर्मियो को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। इस घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति अपने अन्य अधिकारी व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली तथा घायलों से हाल-चाल भी जाना जबकि दुर्घटना करने वाले वाहन सहित चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
The Blat Hindi News & Information Website