द ब्लाट न्यूज़ पुलिस ने पथरी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। लोगों को भविष्य में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का प्रयोग न करने की शपथ भी दिलाई गई।
अभियान के तहत शुक्रवार को एसआई टू प्रभारी राकेश कुमार ने पथरी थाना, फेरुपुर चौकी, धनपुरा, शाहपुर, बादशाहपुर, रानीमाजरा, पदार्था, फेरुपुर, धनपुरा, बहादरपुर जट सहित विभिन्न स्थानों पर चौपाल लगाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि भारत में नशा और अवैध तस्करी को रोकने के लिए सख्त कानून हैं। लेकिन लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।
बिना जनता के सहयोग से यह संभव नहीं है। फेरुपुर पुलिस चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। इस दौरान एलआईयू के एसआई नवीन तोमर, केसी जोशी, पंचम प्रकाश, वसीम अहमद, विक्रम, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।