THE BLAT NEWS:
खंडवा। शहर में करीब एक माह बाद फिर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी गुडों पर कार्रवाई करने के लिए मैदान में उतरे। इसके तहत मोघट पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित तीन गुंडों के मकानों को तोड़ा गया। एक गुंडे के मकान को तोडऩे के लिए नोटिस दिया गया। इस दौरान स्वजन ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन वह बेसर रहा।
गत दिवस दोपहर एसडीएम अरविंद चौळान, नगर पुलिस अधीक्षक पूनमचंद यादव, मोघट पुलिस थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे और पदमनगर पुलिस थाना प्रभारी अशोक सिंह पुलिस और राजस्व अमले के साथ रामेश्वर चौकी क्षेत्र पहुंचे। सर्वप्रथमरामेश्वर रोड स्थित आबिद उर्फ जल्लाद पुत्र हारुन के मकान को चिन्हित कर नोटिस दिया। इसके बाद रामेश्वर टेकड़े पर चांद पुत्र रमजान खां और फैसल उर्फ फैजू के मकान को खाली करवाया गया।