विकास भवन सभागार में हुई बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की बैठक

-:THE  BLAT NEWS:-

महोबा। उप्र की राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग प्रतिभा शुक्ला द्वारा विकास भवन सभागार  में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी केसरी नंदन तिवारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी हर्षवर्धन नायक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त मुख्य सेविकायें एवं महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में जरूरी निर्देश देती राज्यमंत्री। ‘BLAT PHOTO’

बैठक में मंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केद्रों को समय से खोलने, राजस्व ग्रामों को कुपोषण मुक्त करने, नियमानुसार अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण लाभार्थियों को समय से करने, जनपद में स्थापित 02 टीएचआर प्लान्टों को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये है। महिला कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं में प्रगति बढ़ाये जाने के संबंध में जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिये गये है। इस मौके पर विभागीय अधिकारी व कर्मचरी मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …