सरकार से तंबाकू कानून के मजबूती का आग्रह

THE BLAT NEWS:

जौनपुर।  विश्व तंबाकू निषेध दिवस अवसर पर युवाओं पुरुषों और महिलाओं ने प्रधानमंत्री   नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  मनसुख मांडवीया से अपील की सिगरेट और अन्य तमाकू उत्पाद बनाने के लिए विशेष विज्ञापन व्यापार और वाणिज्य उत्पादन पादन आपूर्ति विनियमन वितरण अधिनियम  मे कुछ संशोधन किए यह हस्ताक्षर अभियान 19 मई  से 31 मई 2023 तक की शुरुआत जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव के नेतृत्व में किया गया और उन्हीं के नेतृत्व में समापन भी किया गया 5000 हस्ताक्षर सहयोग समुदाय द्वारा मेला जिसमें जिसमें 5 मांगे लोगों ने किया और दो सौ पत्र प्रधानमंत्री स्वास्थ्य मंत्री को लिखा गया । जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पांच मांगों के लिए आग्रह किए ।

श्याम सिंह यादव के आवास पर गोष्ठी का आयोजन में कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए लोहिंदा महराजगंज की मुन्नी बेगम ने बताया कि कोटपा संशोधन के समर्थन मे 5000 का लक्ष्य हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सांसद के नेतृत्व में किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि कोटपा संशोधन के समर्थन में मैं प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर और आने वाले मानसून सत्र में तंबाकू नियंत्रण संशोधन पर सदन में चर्चा भी करूंगा इस अभियान में युवाओं और बीड़ी मजदूरों के हम साथ हैं इसी क्रम में अपने विचार को युवा फरियाद आजाद आलम रहमतुल निशा,अनीशा,खातून,सपरून, तरन्नुम आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …