लूट के 7500 रुपये व बाइक समेत दो लुटेरे गिरफ्तार

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने को जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं सीओ मऊ राजकमल की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह ने लूट की घटना का खुलासा किया है। दो आरोपियों को लूट के 7500 रुपये व घटना मे मोटरबाइक समेत गिरफ्तार किया है
ज्ञात है कि छह जनवरी 2023 को रामप्रसाद पुत्र स्व बल्लू आदिवासी निवासी दूबी मौजा रैपुरा थाना बरगढ के साथ मुन्ना गुप्ता की चाय की दुकान अशोक चैराहा थाना बरगढ़ के पास मोटरबाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने 20 हजार रुपये की लूट की थी। इस सम्बन्ध में थाना बरगढ़ में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ व दरोगा अनिल कुमार मिश्रा को मामले विवेचना को निर्देश दिया था। दरोगा अनिल कुमार मिश्रा ने देवानन्द कोल पुत्र सन्तोष कुमार कोल निवासी अम्बेडकर नगर डभौरा पुलिस थाने के सामने थाना डभौरा जिला रीवा मप्र व शिवनाथ कोल उर्फ रामरावत उर्फ रमई कोल पुत्र नमोनारायण कोल निवासी पडरहा थाना पनवार जिला रीवा मप्र को मडहा रोड पेट्रोल पम्प थाना बरगढ़ से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूट के 7500 रुपये व दो बैंक पासबुक व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर मोटरबाइक स्पेलेण्डर प्लस बरामद किया है। टीम में दरोगा अनिल कुमार मिश्रा, सिपाही शिवधनी प्रजापति, चन्दन विश्वकर्मा, अखिलेश चैहान शामिल रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …