THE BLAT NEWS:
मऊ। नेहरू युवा केंद्र मऊ के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में जिला युवा उत्सव का आयोजन राजीव गांधी महिला महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर हेमा परवेज तथा प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी बीनू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा अमृतकाल के पंच प्रण की 2047 के भारत की संकल्पना थीम पर विस्तार से चर्चा की गई। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि युवाओं के अंदर असीमित ऊर्जा होती है, युवाओं को अपनी ऊर्जा का प्रयोग राष्ट्र के नवनिर्माण में लगाने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि बीनू सिंह ने कहा कि हम सबको अपने गौरवशाली विरासत की रक्षा के लिए आगे आना होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य हेमा परवेज ने कहा कि निरंतर प्रयास व कठिन परिश्रम से हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं,
कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना करने वाला व्यक्ति आगे बढ़ता है। विषय प्रवेश जिला युवा अधिकारी रविंद्र मोहन ने कराया व स्वागत नवीन सिंह ने किया। विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में ओमकार प्रताप सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुड़िया कनौजिया, कविता लेखन में निधि कुमारी, फोटोग्राफी में विपुल कुमार व पेंटिंग में ईश्वर चंद प्रथम स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव, पारसनाथ यादव, हिमांशु, शलभ उपाध्याय, गुप्तेश्वर प्रसाद, रिचा त्रिपाठी, नितेश पाठक आदि लोग मौजूद रहे। संचालन राजेश श्रीवास्तव तथा आभार ओम प्रकाश मिश्रा ने प्रकट किया। इस मौके पर आयुष्मान भारत, जिला उद्योग केंद्र, खादी ग्रामोद्योग, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, युवा कल्याण आदि विभागों का स्टाल भी लगाया गया।