जनपद का हुआ चैमुखी विकास स्ट्रीट लाइट से जगमग हुआ शहर

THE BLAT NEWS;

उरई। जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बीती देर रात चुर्खी चैराहा महाराणा प्रताप चैक पर उरई विकास प्राधिकरण द्वारा इकलासपुरा चैराहे से जालौन चैराहे तक एस0एच0-21 डिबाईडर पर लगायी गयी डबलआर्म एलईडी स्ट्रीट लाईट का प्रथम बार स्विच ऑन कर उद्घाटन किया। शहर की सड़कों के सौन्दरीकरण से स्ट्रीट लाईट के प्रकाश से जगमग हुआ स्ट्रीट लाईट के प्रकाश से जनपदवासियों में काफी खुशी दिखी शहर को सौन्दरीकरण व स्वच्छ बनाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी हैं। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कहा कि उरई विकास प्राधिकरण द्वारा इकलासपुरा चैराहे से जालौन चैराहे तक एस0एच0-21 डिबाईडर पर 4.1 किमी0, लागत रू0 1 करोड़ 5 लाख की लागत से 163 स्ट्रीट लाईट लगायी गयी। उन्होने कहा कि जनपद का सौन्दरीकरण कर एक अलग पहचान बनायी जायेगी, स्ट्रीट लाईट लगने से यात्रियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नही होगी इससे दुर्घटनाओं में कमी भी आयेगी और शहर प्रकाश से जगमग होगा। उन्होने कहा कि शहर को और अधिक सुन्दर बनाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैजिसमें रेलवे स्टेशन के पास पार्क को विकसित करना, चैराहों का सौन्दरीकरण, सड़क चैड़ीकरण कर शहर को उत्तम शहर स्थापित होगा। उसके उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने फीता काटकर गोहानी नाला पुल का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गोहानी नाला से आम जनमानस को आवागमन में असुविधा होती है और रोंग साईड से वाहन चलने से दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती थी। सदर विधायक ने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुये अथक प्रयासों से गोहानी नाला पुल का निर्माण लगभग कुल रू0 05 करोड की लागत से पूर्ण कराया गया है जिससे अब आम जनमानस को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नही होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोतीलाल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट/सचिव उरई विकास प्राधिकरण रामप्रकाश, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, प्रभागीय वनाधिकारी जयप्रकाश नारायण तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हेमन्त पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी, उरई विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …