THE BLAT NEWS;
दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव में खड़ी लोहिया ग्रामीण रोडवेज बस में मध्यरात्रि में अचानक आग लग जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई,जब तक ग्रामीण पहुचते और आग पर काबू पाते तब तक रोडवेज बस का अगला हिस्सा ऊपर की तरफ की जल गई। हालांकि संयोग अच्छा रहा कि रोडवेज बस में ही सो रहे ड्राइवर कंडक्टर को जब धुंए का एहसास हुआ तो आनन फानन में उठ कर किसी तरह बाहर निकले और गांव में शोर मचाया तब जाकर ग्रामीण मौके पर अ पहुचे और आग बुझाने में जुट गए।रोडवेज बस में आग लगने की सूचना पर सक्रिय हुए विंढमगंज थाना प्रभारी अरविंद गुप्ता ने झारखंड राज्य के नगर उंटारी(बंशीधर नगर) से सम्पर्क करके तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई तब जाकर आग पर पूरी तरह काबू पायी जा सकी। बताया जाता है कि बरखोहरा बैरखड़ से लोहिया ग्रामीण रोडवेज बस सेवा प्रतिदिन सुबह खुलती है और रात में वापस पहुचती है।ड्राइवर के मुताबिक रोडवेज बस रात्रि में करीब 11 बजे हरपुरा पहुचीं थी और ड्राइवर और कंडक्टर पंचायत भवन के पास रामलीला मैदान पर गाड़ी खड़ी कर उसे में सो गए।मध्य रात्रि के बाद करीब डेढ़ बजे रोडवेज बस धीरे धीरे धुंए से भरने लगी।धुंआ एवं आग की गर्मी का एहसास होते ही आनन फानन में जगे ड्राइवर और कंडक्टर चिल्लाते हुए बस से बाहर निकले और आग लगने की शोर मचाया।आग लगने की सूचना पर पहुचे ग्रामीणों ने आग बुझाने में जुट गए, इसके बाद झारखंड से पहुचीं फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुचकर आग बुझाई। आशंका जताई जा रही हैं कि इंजन की तरफ कही शार्ट सर्किट से आग लगी होगी,क्योंकि रोडवेज बस का अगला हिस्सा सबसे ज्यादा आग से जली हुई है।हालांकि ग्रामीणों की तत्काल सक्रियता से समय रहते आग पर काबू पायी गई।रोडवेज बस में आग लगने से ड्राइवर और कंडक्टर पूरी तरह सहमे हुए हैं।पूरी घटना की सूचना विंढमगंज थाने तथा रोडवेज प्रभारी को दे दी गई है।