THE BLAT NEWS;
कुशीनगर। जनपद के पड़रौना नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित बांसफोड समाज के लोगो के बीच पहुंच कांग्रेसियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस एवं पुण्यतिथि पर दलित बच्चों के बीच वस्त्र वितरण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने स्व० राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति और राष्ट्रीय इतिहास में राजीव गांधी का नाम महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वह एक प्रख्यात नेता, वक्ता और देशभक्त थे जिन्होंने अपने नेतृत्व में भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। लेकिन उनकी राजनीतिक यात्रा एक अचानक और दुखद घटना में खत्म हो गई। उनकी शहादत, 21 मई 1991 को, एक आतंकवादी हमले में हुई। जब वह चेन्नई (मद्रास) के राजीव गांधी आंत्रदेशिक रेलवे स्टेशन पर भाषण देने के लिए पहुंचे थे।राजीव गांधी का निर्माण एक युवा नेता के रूप में हुआ था, जो देश के विकास और प्रगति के लिए समर्पित था।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए कई प्रोग्रामों की शुरुआत की, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी प्रगति, ग्रामीण विकास और पर्यावरणीय मुद्दे शामिल थे। ऐसे महापुरुष के शहादत दिवस के दिन पर पडरौना रेलवे स्टेशन रोड पर समाज के निचले पायदान पर स्थापित व्यक्तियों के बीच में सहयोग की भावना से उतर कर श्रद्धांजलि अर्पित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर पडरौना विधानसभा प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मोहम्मद जहीरूद्दीन पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका देश दीपक मिश्रा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जाहिद कुरैशी प्रवीण सिंह ओम प्रकाश गुप्ता अनिल यादव राजू प्रसाद अरमान अली वसी उल्लाह सिद्धार्थ बृजेश जयसवाल फैयाज उल हक गब्बर खान, अर्जुन भारती मोहन भारती मासूम रजा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।