THE BLAT NEWS;
चित्रकूट। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पहाडी थाना क्षेत्र के बक्टा बुजुर्ग गांव के यादव मुस्लिम पुरवा में अग्नि पीडितों को राहत सामग्री बांटने की होड लग गई है। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष/सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने गुलशन-ए-रजा-ए-मुस्तफा कमेटी के सदर अध्यक्ष हाजी रज्जन अली के साथ पीडितों को राहत सामग्री बांटी तो जिला पंचायत अध्यक्ष/भाजपा नेता अशोक जाटव व ब्लाक प्रमुख/भाजपा नेता सुशील द्विवेदी ने भी भाजपा नेता पंकज अग्रवाल के साथ राहत सामग्री का पुलिंदा पीडितों के लिए खोल दिया।
शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी व भाजपा नेता पंकज अग्रवाल ने अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री बांटी। बुधवार की दोपहर इन परिवारों के घरों में अग्निकांड से घर गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। लोगों ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से चिंगारी उठते ही कब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इसका किसी को कुछ पता नही लगा
उजड़े परिवारों की सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव को मिली तो सहयोगियों के साथ व्यक्तिगत धनराशि देने पहुंच गए। मदद सामग्री मे छाया के लिए तिरपाल, भोजन को फल, सब्जियां, आटा आदि सामग्री बांटी। इन परिवारों के पास तन ढकने को कपडे भी नहीं बचे। ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी ने गांव के कोटेदार से राशन सामग्री बांटने की जानकारी ली। निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को समय से राशन सामग्री दी जाये। जले घर फिर से बन सके, इसके लिए पंचायत मित्र से प्रधानमंत्री आवास की सूची की जानकारी ली। निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों का नाम प्राथमिकता से दर्ज कर उच्च स्तरीय प्रशासन को बतायें, ताकि घर फिर से बन सके। ग्राम सचिव आदि जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी को निर्देश दिए कि मदद के कार्य मे सक्रियता दिखायें।
इसी क्रम में गुलशन-ए-रजा-ए-मुस्तफा कमेटी के सदर अध्यक्ष हाजी रज्जन अली ने पीडित परिवार को खाद्य सामग्री बांटी। सामग्री में दस किलो आलू, 25 किलो आटा, पांच किलो प्याज-धनिया, दाल, मिर्च, हल्दी, सब्जी मशाला, तेल, चटाई, बाल्टी, चावल, बर्तन आदि शामिल रहे। उनके साथ मुफ्ती सलाहुद्दीन साहब हाजी अफसर उल्ला खां, हाजी अख्तर फराज, हाजी हैदर अली, शहंशाह खान उर्फ सिन्नी भाई, इरफान उल्ला, दिलीप कुमार, शेर अली व सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव तथा सपा नेता गुलाब खान, राजा यादव आदि शामिल रहे।