THE BLAT NEWS;
बांदा। बहू की प्रताड़ना से परेशान वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। कहा है कि बहू विभाग के कर्मचारी से मिलकर घर में कब्जा करने की नियत से मारपीट कर उत्पीड़न कर रही हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के नुनिया मोहाल निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला कमला तिवारी ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि पुत्र सुरेश तिवारी मृत्यु के बाद बहू को अनुकंपा नियुक्ति मिली है। बहू विभागीय कर्मचारी के साथ मिलकर उसके घर पर कब्जा करने की नियत से उसका उत्पीड़न कर रही है।
आए दिन बहू उसके साथ मारपीट करती है। कहा कि बलखंडी नाका चैकी में शिकायत के बाद भी कोई तवज्जो नहीं दी गई। बहू की प्रताड़ना से त्रस्त पीड़िता ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
The Blat Hindi News & Information Website