THE BLAT NEWS:
राजगढ। पूरा सिस्टम मैं भी समझ रहा हूं, मैं भी समझता हूं। पर कम से कम अति तो मत करो। क्या अति करने के लिए तुम लोगों को बैठाया गया है। क्या अपने बाप का राज, समझ रखा है, सब लोगों ने। शासन को बदनाम कर रहे हो तुम लोग। क्यों नहीं देखते हो आप। कमा कमा कर ले जाते हो और हम लोग परेशान हो रहे हैं। किसने दे दी यह भ्रष्टाचार करने की छूट। यह बात ब्यावरा से कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी ने नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर जनपद सीईओ राजीव मिश्रा से कही,
जिसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बताया जाता है कि विधायक दांगी को नरसिंगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय से किसी ने फोन कर सूचना दी थी कि यहां हर कार्य के पैसे लिए जा रहे हैं। छोटे-छोटे काम भी बिना पैसो के नहीं किए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर विधयक आचानक जनपद पंचायत कार्यालय जा पहुंचे और जनपद सीईओ को जमकर खरीखोटी सुनाई।