दबिश में 40 लीटर अवैध शराब बरामद

THE BLAT NEWS:

सुलतानपुर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश के क्रम में एवं जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह क्षेत्र प्रथम द्वारा सूर्यकांत द्विवेदी प्रधान आबकारी सिपाही, साकेत कुमार राय प्रधान आबकारी सिपाही, शशि प्रकाश गुप्ता आबकारी सिपाही, अरविंद कुमार वर्मा आबकारी सिपाही एवं राम विलास आबकारी सिपाही के साथ ग्राम हथिया नाला थाना कोतवाली नगर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। मौके पर 700 किलोग्राम लहन नष्ट किया, तथा 03 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की गई। आबकारी निरीक्षक शुभाष चंद्र सिंह ने बताया की आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालो पर कार्यवाई कर रहा है,आगे भी ऐसे कारोबारियों मुखबिरो के सहयोग से डेटा खगाला जा रहा है। श्री सिंह ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहाकि अवैध अड्डी से तैयार शराब के सेवन से बचे,क्योकि यह जानलेवा हो सकता है,हम आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति सजग है।

Check Also

एकता दिवस के रूप में अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।

सुल्तानपुर:- एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की …