THE BLAT NEWS:
बीजापुर। आकाशीय बिजली गिरने से तेंदूपत्ता तोड़ रहे 1 व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. वहीं 21 लोग घायल हुए हैं. घटना बीती देर रात को घटी है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।उसूर ब्लॉक के पोलमपल्ली में तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान रात 11 बजे आकाशीय बिजली गिरने से बाडसे देवा की मौके पर ही मौत हो गई.
साथ ही 21 लोग इसकी चपेट में आए. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जबकि 15 मामूली घायलों का बासागुड़ा में उपचार किया जा रहा है. मृतक बाडसे देवा पोलमपल्ली के कलारपारा का है निवासी.