THE BLAT NEWS;
रायबरेली।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान चलाकर जिन घरों में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है, उन परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जाए। बिजली चोरी तथा बिजली का अनुचित उपयोग एक सामाजिक बुराई है, इसे दूर करना सभी का दायित्व है। उन्होंने निर्देश दिये कि बिजली का बिल हर महीने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत के अनुपयुक्त उपयोग एवं गड़बड़ी करने वाले के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराकर समुचित कार्यवाही की जायेगी। बचत भवन सभागार में जनपद के समस्त घरों में बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु आयोजित बैठक में डीएम माला श्रीवास्तव ने कहा कि मृतकों के नाम पर चल रहे बिजली कनेक्शन तथा अवैध बिजली कनेक्शन के विरूद्ध भी शीघ्र ही अभियान चला कर बिजली चोरी के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी लगाया जायेगा। कटिया लगाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि गर्मियों के दिनों में विद्युत दुर्घटनाएं रोकने के समुचित प्रयास किये जाएं। विद्युत उपभोक्ताओं के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया जाये कि केबिल कटा न हो, खुले तार आदि न हो। विद्युत उपकरणों को विशेष रूप से, नंगे पैर न छुआ जाये। उन्होंने कहा कि घरों में अर्थिंग अवश्य कराई जाए, यह प्रत्येक विद्युत कनेक्शन के साथ अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने बैठक में रिवैंप योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित एजेंसी को निर्देश दिये कि वे लंबित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के प्रयास करें।बैठक में एडीएम एफआर पूजा मिश्रा,अधीक्षण अभियंता प्रथम यदुनाथ राम,अधीक्षण अभियंता द्वितीय रामकुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।