गरीब बच्चों को मिलेगी नीट की नि:शुल्क आनलाइन कोचिंग

THE BLAT NEWS:

महोबा। बुंदेलखंड में पहली बार कदम रखते हुए दिल्ली के प्रतिष्ठित स्पेएडलेब्स शिक्षण समूह ने महोबा के गरीब छात्र-छात्राओं के लिए नीट व जेईई की निशुल्क आनलाइन क्लासेज शुरू की हैं। इसके लिए स्पेएडलेब्स ने नैकाना के क्रिवंश एजुटेक सेवा सदन से करार किया है। कंपनी के निदेशक निखिल गांधी ने आज महोबा में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों के बाद स्पेएडलेब्स अब महोबा जैसे उन छोटे कस्बों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आईआईटीएन व अन्य श्रेष्ठ शिक्षकों की आनलाइन क्लासेज शुरू कर रहा है ताकि यहां के बच्चों को नीट व जेईई की कोचिंग के लिए बड़े शहरों में जाकर धक्के न खाना पड़े। क्रिवंश एजुटेक सेवा सदन के प्रमुख सरितम व सतीश बुधौलिया ने बताया कि महोबा जिले के शुभ चपरा ने 12वीं में उत्तर प्रदेश टाप कर साबित कर दिया है कि अगर यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं मिल जाएं तो वे शहरों के बच्चों को पीछे छोड़ सकते हैं। हम महोबा के बच्चों को आनलाइन सेवा के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने उनकी इस पहल की सराहना की। वीरभूमि डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रो. सुशील बाबू ने फीता काटकर आनलाइन क्लासेज की शुरूआत की। इस मौके पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पेएडलेब्स के संस्थापक विवेक वाष्णेय, बीआरओ के संयुक्त निदेशक गौरव गुप्ता, सुमंत चिंचवड़कर आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अरविंद सिन्हा, आशीष शिवहरे, गंगादीन सोनी, राहुल शुक्ला,पुष्पेन्द्र अरजरिया, प्रशांत गुप्ता, सत्येंद्र प्रताप व स्वप्निल गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …