THE BLAT NEWS:
बांदा। निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने जागरूकता अभियान तेज कर दिया। इसी कड़ी में खानकाह इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। रंगोली, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताओं में भागीदारी करते हुए प्रतिभागियों ने अपनी मेधा का प्रदर्शन किया।
नगर निकाय चुनाव को लेकर एक ओर जहां सियासी दलों ने जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोक रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने निकाय चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायदें तेज कर दी हैं। स्कूल-कालेज और महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान की शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को खानकाह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य शहाना खान ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली स्कूल से शुरू होकर बाबूलाल चैराहा, सट्टन तिराहा, जिला परिषद, नगर पालिका समेत विभिन्न मार्गों से होते हुए कालेज परिसर में खत्म हुई। जागरूकता रैली के बाद रंगोली, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने मतदान का महत्व बताते हुए अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश ओर देश की तरक्की तभी संभव है जब सभी नागरिक अपने वोट का सदुपयोग करें। प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी नागरिक वोट के माध्यम से देश, प्रदेश और जिले की बागड़ोर सही हाथों में दें। कहा कि दुर्भाग्य है कि चुनाव में शत-प्रतिश्त मतदान सपने जैसा हो गया है। मतदान नहीं करने वालों में शिक्षित युवा वर्ग की संख्या अधिक है। इसीलिए सभी वर्ग के व्यक्तियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है। रैली में छात्र-छात्राओं ने मतदान करने के पक्ष में बैनर लिए हुए थे। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद बाकर, परवेज आगा भारती, जमाल, शाहिद वली खान आदि उपस्थित रहे।