THE BLAT NEWS:
अतर्रा। कस्बा स्थित सरकारी कार्यालय व शिक्षण संस्थानों के साथ तमाम सियासी दलों ने भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर को देश व संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद कर श्रद्धांजलि दी। अतर्रा डिग्री कालेज में प्राचार्य डा.डीसी गुप्ता व समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा.एसपी मिश्रा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में निदेशक प्रो.एसपी शुक्ला ने उनके योगदान पर प्रकाश डाला। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी, सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अर्चना पांडेय व प्रबंधक आशीष पांडेय, चंद्रशेखर महाविद्यालय प्रबंधक अखिलेश पांडेय व भुवनेश पांडेय, लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल में अमर द्विवेदी, नटखट बचपन में मैनेजर राकेश गुप्ता, विवेकानंद विद्या मंदिर में प्रबंधक अनिल मिश्रा, नगर पालिका कार्यालय में ईओ रामसिंह, तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी विकास यादव ने पुष्पांजलि देकर याद किया। कांग्रेसियों ने भवानीगंज स्थित अंबेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। इस मौके पर रमेशचंद्र कोरी, सूरज बाजपेई, रणवीर सिंह उर्फ लालबाबू, मोहम्मद नसीम, सुनील दत्त पांडेय आदि उपस्थित रहे। बसपा नेता जिला पंचायत सदस्य शिवकरण दिनकर, अनिल सिंह वर्मा, शशि भूषण आदि ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। भाजपा नगर अध्यक्ष वेद निराला, राजकिशोर बाजपेई, राजाराम तिवारी, द्वारिका लखेरा, शिव मोहन गुप्ता, सत्येंद्र त्रिपाठी, राजू त्रिवेदी, राकेश बाजपेई आदि ने माल्यार्पण करते हुए डा.अंबेडकर को नमन किया।