जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती 

THE BLAT NEWS:

कुशीनगर, । भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा की अध्यक्षता में भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। इसी क्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण व विचार गोष्ठी आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी ने इस अवसर पर  डॉ भीमराव अंबेडकर की विद्वता की चर्चा करते हुए कहा कि उन विषम परिस्थितियों में जब यह हमारा देश गुलाम था उन्होंने 32 डिग्रियां अर्जित की और वे 09 भाषाओं के जानकार थे।  उन्होंने कहा कि उन्हें संविधान समिति का अध्यक्ष बनाया गया।  उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का उद्देश्य समाज को शिक्षित करना था। उनका मानना था कि जब समाज शिक्षित होगा तभी देश शिक्षित होगा। अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय ने कहा कि समाज के निर्बल वर्गों के प्रति उनका योगदान अतुलनीय है। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीआरए बृजेश श्रीवास्तव, डीएलआरसी संतोष कुमार, दिलीप, पंकज कनौजिया, विनोद पासवान, राकेश गौतम,  अवधेश, रवि और समस्त कलेक्ट्रेट तथा अन्य पटल के कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में जनपद के कसया कस्बे के शहीद चौक पर महारानी दुर्गावती सेवा संस्थान द्वारा आयोजित संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा गोंड वीरांगना  महारानी दुर्गावती एवं बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के नवनियुक्त पदाधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी सिंह गोंड, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राधेश्याम गोंड, राष्ट्रीय संगठन सचिव विजय सिंह धुर्वे एवं राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य हीरालाल गोंड को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवर्धन गोंड एवं संचालन सुचित कुमार गोंड ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य हीरालाल गोंड, राधेश्याम गोंड, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री अमित पांडेय, कसया के पूर्व मंडल अध्यक्ष टी.एन.राव, नागेश्वर गोंड, इं0 छबीले गोंड, आध्यालाल गोंड, राम मनोहर गोंड, कमलेश गोंड, सुनील गोंड, अमेरिका गोंड प्रधान प्रतिनिधि, प्रभुनाथ गोंड, प्रेमचंद गोंड, रामधनी गोंड, सहदेव गोंड, मुकेश गोंड, सुनील गोंड, कमलेश गोंड, मुन्ना गोंड, नगर पालिका परिषद कुशीनगर की मनोनीत सभासद राधिका देवी, लल्लन गोंड, राघवेंद्र गोंड, भोला गोंड, मनी राज गोंड, चेतू गोंड, मुन्ना भारती, आदि सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे। इसी तरह जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भठही बाबू  स्थित प्राथमिक विद्यालय मे  नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के तत्वावधान मे भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाया गया।
इस दौरान अम्बेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया तथा बच्चों मे शिक्षण सामग्री बाटी गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 गौरव तिवारी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों और आदर्शों की बात की। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रगति का आधार शिक्षा है। शिक्षा के द्वारा ही कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकता है। सामाजिक समरसता के लिए शिक्षा सबसे जरूरी हथियार है। बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 निगम मौर्य व एसबीएम पीजी कॉलेज फाजिलनगर के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ0 शत्रुघ्न सिंह ने भी संबोधित किया। ग्राम प्रधान सुभाष कान्दू ने सभी को अम्बेडकर जयंती की बधाई देते हुए आयोजन हेतु नयी दिशा को धन्यवाद दिया।नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि डॉ0 अम्बेडकर जी विराट व्यक्तित्व के स्वामी थे। उन्होंने अपने जीवन में जो भी उपलब्धियां प्राप्त कीं वो सब शिक्षा के बल पर सम्भव हुआ। इसलिए उनके जन्मदिन पर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट कर पढ़ने और आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ एवं अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और पुष्पार्चन से हुआ। इस दौरान केक भी कटा। अतिथियों का स्वागत जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण राव व आभार ग्रामवासी संतोष गौतम ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धनंजय गुप्ता, कृष्णमोहन, राजू कुमार, बृज नारायण प्रसाद गौड़, रविन्द्र कुमार टैगोर, मनोज गौतम, मुकेश गौतम, कमल गुप्ता, त्रिलोकी गुप्ता, संझारी देवी, सुभद्रा देवी, डॉ0 अभिषेक गुप्ता, करन गौतम, शिवम गौतम, यश राव गौतम, सत्यम गौतम, राज गौतम, दीपांशु गौतम, हिमांशु गौतम, शैलेन्द्र गौतम, रविन्द्र गौतम, राहुल निगम, अजंता गौरव, रामबदन प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …