THE BLAT NEWS:
बांदा । समाजवादी पार्टी ने महर्षि कश्यप व महराजा गुहराज निषाद की जयंती धूमधाम से मनाते हुए उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि दी। गोष्ठी में महर्षि के साथ निषादराज के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
बिजलीखेड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को श्रेष्ठ महर्षि कश्यप व निषाद राज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सपाइयों ने उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा.मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि महराज गुहराज भगवान श्रीराम के प्रिय थे। वनवास काल के दौरान महराज ने उनकी मदद की थी। बाद में श्रीराम ने उन्हे श्रृंगवेपुर का राजा बना दिया। कहा कि निषाद राज का जीवन समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। सभी को उनके जीवन काल से प्रेरणा लेकर गरीब, कमजोर को आगे बढ़ाने काम करें। आरोप लगाया कि सरकारों की उपेक्षा से समाज के लोगों का तिरस्कार हो रहा है। महर्षि कश्यप व निषादराज की विचारधारा पर चलकर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने पूरे जीवन काल में दलितों, पिछड़ों, शोषित, गरीबों के लिए संघर्ष किया। अब उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर सपा मुखिया अखिलेश यादव दलितों और पिछड़ों की लड़ाई को सदन से सड़क तक संघर्ष करने का काम कर रहे हैं। पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल ने भाजपा को दलित विरोधी करार दिया। संविधान रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर नगर पालिका पूर्व चेयरमैन मोहन साहू, ओमनारायण त्रिपाठी विदित, राम निहोर निषाद किरण वर्मा, अशोक श्रीवास, राजकिशोर रैकवार, सुनील कुशवाहा, शकील अंसारी, तौफीक अंसारी, अभिलाष यादव, संजय यादव, शोभा देवी प्रजापति, वृंदावन वैश्य, एजाज खान, धनेश सोनी, नईम नेता, मनीष गुप्ता, गंगा प्रसाद निषाद, छोटे लाल निषाद, राममूर्ति निषाद समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website