ठेकेदार की मिलीभगत से 35 हरे पेड़ों की चढ़ी बली

कानपुर देहात,संवाददाता। भोगनीपुर तहसील के विकासखंड अमरौधा माचा गांव में वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनीष राठौर और ठेकेदार खलील निवासी विमाइन थाना अकबरपुर की मिलीभगत से सागौन के 35 हरेपेड़ आरा मशीनसे चला काट गिराए मिली जानकारी के अनुसार अमरौधा विकासखंड के माचा गांव के किसान ओम प्रकाश के खेत में सागौन के वृक्ष खड़े हैं शनिवार को ठेकेदार और वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से 35 में काट गिराए वही ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को सूचना देदी मौके पर रेंजर डिप्टी रेंजर बंदरों का मौके पर पहुंचकर किसान से पूछताछ की किसान ने ठेकेदार को बताने से मना किया सूत्रों ने बताया कि ठेकेदार खलील ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनीष राठौर को लगभग मोटी रकम दी थी लेकिन वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पर्यावरण बचाने काम करते हैं लेकिन वही भोगनीपुर रेंज में कटान के नाम पर नंबर वन है ऐसे में क्षेत्र में इतनी बड़ी कटान हो और वन विभाग के अधिकारियों को पता ना हो यह बड़ी बात है।

सूत्रों ने बताया कि भोगनीपुर रेंज में डिप्टी रेंजर ठेकेदारों की साट गांठ करके आए दिन क्षेत्र में कटान चलती रहती है जबकि मनीष राठौर सिकंदरा रूरा कटान के मामले में चर्चित वन दरोगा रहे हैं ऐसे में अधिकारी ऐसे डिप्टी रेंजर पर कार्यवाही करने में क्यों कतराते नजर आ रही है जबकि किसान भोगनीपुर विधायक मंत्री के रिश्तेदार होने के चलते 24 घंटा बीतने के बाद भी वन विभाग ने अभी तक कार्यवाही करने में कोई नया कदम नहीं उठा पाए हैं जबकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो भोगनीपुर थाने के अंदर का वायरल हो रहा है जिसमें सत्ता पक्ष के लोगों ने थाना भोगनीपुर में इकट्ठा होकर वन रेंजर के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट लिखाने की आवाज सुनाई दे रही है ऐसे में भोगनीपुर कोतवाल मूकदर्शक बने रहे इस संबंध में डीएफओ अनिल कुमार दुबे जी ने बताया कि जांच में अगर डिप्टी रेंजर पाए गए तो कार्यवाही की जाएगी

Check Also

कानपुर : महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से …