कलेक्टोरेट गबन मामले में 29 पर धोखाधड़ी का केस

THE BLAT NEWS:

इंदौर। करोड़ों रुपये के शासकीय धन की हेराफेरी करने वलो इंदौर के कलेक्टर कार्यालय की लेखा शाखा के बाबू मिलाप चौहान, उसके सहायक रणजीत चपरासी अमित निंबलकर सहित 29 के खिलाफ धोखाधड़ी सहित 29 के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तोवज तैयार कर हेराफेरी कर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उनकी पत्नियां, साले, साढ़े, दोस्त आदि भी आरोपितों में शामिल हैं, जिनके बैंक खातों में शासकीय राशि डाली गई और उन्होंने इसका उपयोग किया। Image result for  इंदौर कलेक्टोरेट गबन मामले में 29 पर धोखाधड़ी का केससंयुक्त कलैक्टर मनीष सिंह सिकरवार की ओर सेे सभी आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। मुख्य आरोपित मिलाप को पुलिस के हवाले भी कर िदया है। उससे आगे की पूछताछ हो रही है। अपर कलेक्टर राजेश राठौर इौर उनकी टीम द्वारा अब तक की जांच में लगभग 5.67 करोड़ रुपये के शासकीय धन का गबन सामने आया है। घोटाले के मुख्य आरोपित मिलाप ने इस धन से महू के जामली गांव में 26 हजार वर्गऊिट का फार्म हाउस खरीदा।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …