THE BLAT NEWS:
महोबा। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व साइबर अपराधों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने, कार्य क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज भानु भास्कर के निर्देशन पर चलाए जा रहे साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 22 मार्च को पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में 02 दिवसीय साइबर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा किया गया था । साइबर विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन द्वारा जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, विवेचकगण व समस्त सर्विलांश सेल, साइबर सेल, अपराध शाखा, एसओजी कर्मी तथा थानों के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाने व संबंधित अपराधों की शिकायतों को लेकर थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के अविलम्ब निस्तारण व साइबर अपराधों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने के उद्देश्य से साइबर प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा साइबर एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टण्डन की उपस्थिति में साइबर जागरुकता कार्यशाला का समापन किया गया तथा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले समस्त पुलिसकर्मियों को साइबर संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, विवेचकगण व समस्त सर्विलांश सेल/साइबर सेल/अपराध शाखा/एसओजी कर्मी तथा थानों के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।