द ब्लाट न्यूज़ शासनादेश के अनुसार जनपद में संपन्न कराए जा रहे सहकारी समिति संघ निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सिकंदरा तहसील क्षेत्र के रसधान कस्बा स्थित सहकारी समिति में पूर्व में निर्वाचन प्रक्रिया के तहत ग्राम बुधौली से शकुंतला देवी, बनवारीपुर से होरीलाल, रोहिणी से शांत कुमार शुक्ला, मदनपुर से ममता देवी, मुबारकपुर से दीनदयाल, नैनापुर से अरविंद कुमार, करीमनगर से रामप्रताप कटियार निर्विरोध चुने गए।
जबकि रसधान ग्राम पंचायत से दो प्रत्याशी आशुतोष मिश्रा व श्री कृष्ण वर्मा के बीच चुनाव संपन्न होना था। निर्वाचन अधिकारी राम आसरे कटियार ने बताया कि कुल 9 सदस्य मैं से 8 सदस्यों को निर्विरोध चुना गया था वहीं ग्राम ग्राम पंचायत में कॉल 375 मतों में से हुई वोटिंग के बाद मतगणना मैं कुल 281 मत डाले गए। जिसमें आशुतोष मिश्रा को 136 मत जबकि श्री कृष्ण वर्मा को 141 मत मिले। जिसमें 4 मत निरस्त पाए गए। वही श्री कृष्ण वर्मा 5 मतों से विजई रहे।
जिसके बाद आज अध्यक्ष पद हेतु चुने गए सहकारी समिति के सदस्य आवेदन कर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। वही मतगणना के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा इस दौरान मतगणना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर व थाना अध्यक्ष संजेश कुमार ने मतगणना का निरीक्षण करते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए।