THE BLAT NEWS:
उरई। जिलाधिकारी चांदनी सिंह द्वारा कोषागार उरई में नवनिर्मित अभिलेखागार का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। कोषागार पहुंचने पर मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा जिलाधिकारी को बुके भेंटकर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि कोषागार में रिकार्ड एवं अल्मारियों के रखने हेतु द्वितीय अभिलेखागार की अत्यन्त आवश्यकता थी, अतः मुख्य कोषाधिकारी द्वारा प्रयास करके एक अस्थायी अभिलेखागार का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही कोषागार के पूर्वी पाश्र्व परिसर की व्यापक सफाई कराकर बाउन्ड्रीवाल की पेन्टिंग भी करायी गयी है। लोकार्पण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पूर्वी पाश्र्व परिसर में चकरेसिया वृक्ष का रोपण भी किया गया। इसी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा नीम के पेड़ का रोपण तथा मुख्य कोषाधिकारी द्वारा आंवला के वृक्ष का रोपण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि०/रा० पूनम निगम, उपवनाधिकारी उरई एस. के. पाण्डेय, सूचना अधिकारी पंकज तिवारी, सहायक कोषाधिकारी राजवीर सिंह, कोषागार लेखाकार रमेशचन्द्र, अजय कुमार वर्मा, गुलाब सिंह, अनुराग पाण्डेय, प्रद्युम्न चैधरी, नितेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश निरंजन, योगेन्द्र चतुर्वेदी, हितेन्द्र कुमार, जितेन्द्र निरंजन, दुर्गाप्रसाद, विश्वजीत सिंह, समीउल्ला खान, महेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र शाह एवं मुख्य रोकड़िया प्रभुदत्त मिश्रा उपस्थित रहे।