विधायक ने वितरित किया परीक्षाफल एवं पुरस्कार

THE BLAT NEWS:               सवां नगर (सीतापुर)। सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल में अंग्रेजी मीडियम के बच्चों का परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे व अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता विद्यालय प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा ने की। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के सह प्रबंधक आनन्द कुमार खत्री द्वारा तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सविता मिश्रा द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। संचालन अंग्रेजी मीडियम की इंचार्ज अजरा खान ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के पूजन व सेठ देवेश्वर दयाल व संस्था के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहरोत्रा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। प्राइमरी व जूनियर की कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले तथा कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले साथ ही खेलकूद व साहित्यिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि निर्मल वर्मा ने कहा कि बच्चों की प्रथम गुरु मां होती है।

जो संस्कार प्रदान करती है तथा शिक्षक समाज को श्रेष्ठ नागरिक प्रदान करता है जो समाज निर्माण में सहायक बनते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष महेश चंद्र मेहरोत्रा ने कहा कि नगर का ये विद्यालय जो स्वच्छ वातावरण में समरसता से युक्त शिक्षा प्रदान कर रहा पिछले वर्ष इस विद्यालय की छात्रा पीसी एसजे में सफल हुई तथा इस वर्ष एक पूर्व छात्र ने पीसीएसजे में सफल होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सविता मिश्रा ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की। अंत में सहप्रबंधक आनन्द कुमार खत्री ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सकरन के ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार वर्मा, विवेक सिन्हा, जीपी श्रीवास्तव, घनश्याम शर्मा, स्मृति, मीना, तमन्ना, सोनी, नौसहबा सहित समस्त छात्र व अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …