THE BLAT NEWS;
जौनपुर। नगर के मीरपुर में डॉ0 अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज के माध्यम से चलाए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जेसीआई क्लासिक द्वारा छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन समय पर प्रबंध पर प्रशिक्षण कार्यशाला चलाई गई , साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया । कार्यशाला में समय प्रबंधन से जुड़े विभिन्न नियमों का विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर मंडल पर प्रशिक्षिका रिचा गुप्ता ने कहा अच्छा समय प्रबंध बेहतर काम करने के लिए सक्षम बनाता है जिसके कारण आप कम समय में अधिक कार्य कर सकते हैं। संस्था अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा जैसा कि हम हमेशा सुनते हैंरक्तदान महादान है आपके द्वारा किए गए एक यूनिट ब्लड का दान तीन जीवन को बचा सकता है। शिया डिग्री कॉलेज के एनएसएस ऑफिसर असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अवधेश जी ने कहा एक ही समय पर समय प्रबंध की कार्यशाला व रक्तदान शिविर का आयोजन कर विद्यालय के छात्र कम समय में ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश कर रहे हैं जिससे आगे चलकर वह बेहतरीन नागरिक बन सकें। इस अवसर पर डॉ तस्नीम फातिमा डॉ शादाब हैदर ऋषिकेश यादव हरेंद्र मौर्य राम आसरे रोली सेठ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव योगेश साहू द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।