सीएम दौरे को लेकर दिए जरूरी निर्देश

THE BLAT NEWS:

महोबा। जिले में वीवीआईपी भ्रमण एवं प्रस्तावित 13 मार्च के कार्यक्रम के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था एवं सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा कैंप कार्यालय में पुलिस के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं अन्य संबंधित  पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। पुलिस अधीक्षक संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान अचूक एवं त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारीगण कार्यक्रम स्थल के समीप भ्रमण कर यथास्थिति का भौतिक निरीक्षण करते हुये अति विशिष्ट अतिथिगण की सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्वाइंटो में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगाते हुये अचूक सुरक्षा व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।  इसी क्रम में कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु महत्वपूर्ण स्थानों में ड्यूटियां लगाते हुये रुट डायवर्जन किये जाने, बैरियर लगाने, कार्यक्रम के दौरान पार्किंग के लिये उच्चकोटि की सुदृढ़ यातायात व्यवस्था किये जाने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिये गये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम के साथ ही सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …