स्वच्छता अभियान में सभी लोग लें बढ-चढकर हिस्सा

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट । कामदगिरि स्वच्छता समिति के साठवें अभियान में कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में ईओ लालजी यादव ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान है। सभी लोग अभियान में बढ-चढकर हिस्सा लें।रविवार को कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष/नगर पालिका कर्वी के ब्रांड एम्बेसडर राकेश केशरवानी ने बताया कि अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडने को प्रत्येक व्यक्ति को नौ लोगों से सम्पर्क करना चाहिए। नौ लोगों के जुड जाने से लम्बा कारवां बन जायेगा। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकान्त शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता अभियान से जुडना चाहिए।स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक शिवा कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता मिशन है। इस मिशन में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। आज के अभियान में अंजू वर्मा, राजेन्द्र त्रिपाठी, कृष्णा शुक्ला, रोहित द्विवेदी, शुभम केशरवानी, जितेन्द्र केशरवानी, दीपक द्विवेदी, दशरथ, जानकी कुशवाहा, विनोद कुमार समेत नगर पालिका की टीम शामिल रही।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …