THE BLAT NEWS:
कानपुर देहात । रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ के बंजारा डेरा में झोपड़ी में आग लगने से दंपती समेत पांच की जिंदा जलकर मौत हो गई। अग्निकांड में जान गंवाने वाले सतीश की पत्नी काजल को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास दिया गया थाकिस्त जारी होने के बाद परिवार झोपड़ी के आगे की तरफ ही आवास का निर्माण करा रहा था और दीवार बनकर खड़ी हो गई थी।हांलाकि छत ढाली जाना बकाया था। ऐसे में परिवार आवास अधूरा होने की वजह से पीछे की तरफ झोपड़ी बनाकर रहता था।शनिवार देर रात शार्ट सर्किट के चलते फूस की झोपड़ी में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और परिवार को बाहर तक निकलने का मौका नहीं मिल सका। जिससे दंपति व तीन मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। लोगों में चर्चा रही कि अगर आवास पूरा हो गया होता तो शायद पांच की जान रूरा थाना क्षेत्र के बंजारा डेरा गांव में आग से दंपति व तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत के बाद रविवार को प्रदेश के इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना पर दुख जतायाराज्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार की ओर तत्काल व्यवस्था के तहत पांच हजार रुपये दिए जाने की व्यवस्था है, लेकिन डीएम ने रविवार को अवकाश होने के कारण चेक पर दस्तखत न होने की बात कही है। फिर वह फौरी राहत की व्यवस्था कर रही हैं। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।
कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को नौकरी व मुआवजे की मांग:
हारामऊ के बंजारा डेरा में पांच लोगों के जिंदा जलने की घटना पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव व जिलाध्यक्ष नरेश कटियार कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों से जानकारी ली और घटना पर गहरा दुख जताया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। वहीं दर्दनाक घटना में झुलसी परिवार की महिला व बुजुर्ग माता-पिता को देखते हुए उन्होंने मुआवजा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पार्टी की ओर से भी परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website