रेलवे लाइन किनारे झाड़ियो में लगी आग

THE BLAT NEWS;

इन्दारा, मऊ। इंदारा पूर्वी रेलवे क्रासिंग 4 सी के पास शुक्रवार को दोपहर झाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अफसरों में हड़कंप मच गया। तेज  आग की लपटें रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ती देख आ रही लिच्छवी एक्सप्रेस  के लोको पायलट कुछ दूरी पर ही ट्रेन को रोक दिया। उसके बाद सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इससे रेल अधिकारियों मेें अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर चैकी प्रभारी एचएन तिवारी अपने दल बल के साथ पहुचकर आस पास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब आधे घंटे बाद लिच्छवी एक्सप्रेस को धीमी गति से निकाला गया। इंदारा पूर्वी रेलवे क्रासिंग 4 सी सिवान के पास शुक्रवार को दोपहर झाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। लाइन के किनारे धुआं उठने लगा। तभी लिच्छवी एक्सप्रेस भी आ गई। लोको पायलट दूर से ही लाइन किनारे धुंआ व आग की लपटें देख ट्रेन को कुछ दूर पहले ही रोक दिया। आग देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गया। प्रयागराज-वाराणसी की दूरी सिर्फ दो घंटे में पूरी होगी, नवंबर तक रेलवे ...उसके बाद लोको पायलट ने सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इससे रेल अधिकारियों मेें अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर चैकी प्रभारी एचएन तिवारी अपने दल बल के साथ पहुचकर आस पास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब आधे घंटे बाद लिच्छवी एक्सप्रेस को धीमी गति से निकाला गया। लोगों ने ट्रैक के किनारे उगी घास और झाड़ियों से आग की लपटें उठती दिखीं। आग रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ती देख चैकी प्रभारी लोगो को लेकर बाल्टी और जग से पानी आग पर डालने लगे और बॉस से झाड़ियों को पीट पीटकर आग पर काबू किए। चैक प्रभारी एचएन तिवारी की माने तो किसी व्यक्ति ने कोई जलती वस्तु या बीड़ी सिगरेट आदि फेंकी होगी, जिससे आग लग गई, जिसने बाद में भीषण रूप ले लिया।

 

Check Also

हमारे किसानों की मेहनत का परिणाम है कि यूपी देश में खाद्यान्न उत्पादन में प्रथम स्थान पर है : मुख्यमंत्री

The Blat News, Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का हृदय …