THE BLAT NEWS:
रायबरेली। जगतपुर थाने से महज 200 मीटर दूरी पर दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर एक महिला के घर में घुसकर पीटा जिसमें महिला बेटी व उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता के बेटी की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया पुलिस ने महज एनसीआर दर्ज कर मामले को खत्म कर दिया।शुक्रवार को जगतपुर कस्बे के मदरसा के पास पैसे के लेनदेन को लेकर आधा दर्जन दबंगों ने संगीता देवी के घर में घुस आए और लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे जिसमें बीच बचाव करने दौड़ी संगीता की बेटी कोमल व बेटा दिवस गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद कोमल की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया संगीता ने जगतपुर कोतवाली में तहरीर देकर पूरे महादेवन गांव निवासी रामादेवी दो अज्ञात उसके ससुर जगन के खिलाफ आधा दर्जन दबंगों के साथ लाठी डंडा लेकर घर में घुसकर के मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। जब इस बाबत सीओ डलमऊ राम किशोर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।