the blat news:
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर महिला थाना पुलिस टीम ने दम्पति के आपसी विवाद को समाप्त कर परिवार को टूटने से बचाया।
रविवार को कोतवाली कर्वी के बनकट गांव की श्रीमती सीमा ने महिला थाने में सौंपे पत्र में कहा कि पति करुणाकर गौतम पुत्र राजकुमार गौतम निवासी पुंगरा नरैनी बांदा आये दिन विवाद कर घर में नहीं रखते हैं। महिला थाना प्रभारी श्रीमती शालिनी सिंह भदौरिया ने शिकायतकर्ता महिला की समस्या को सुनकर दूसरे पक्ष को थाने में बुलाया। दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा कि भविष्य में विवाद न कर पति-पत्नी के कर्तव्यों का पालन करें। पुलिस ने दम्पति के परिवार को टूटने से बचाया’THE BLAT NEWS FILE PHOTO’
दोनों पक्षों में आपसी सुलह होने पर महिला थानाध्यक्ष ने दोनों को तालमेल से रहने की सलाह दी। कहा कि आपस में मिलजुलकर रहें। टीम में महिला थाना प्रभारी शालिनी सिंह, महिला सिपाही रीता यादव व नीतू द्विवेदी शामिल रहीं।