मित्र मंडल के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

THE BLAT NEWS:

जालौन। ‘रंग बिरंगे मित्र जुरे हैं, मित्रमंडल के अंगनवां, हो रओ होरी मिलनवा’ यह बात सांस्कृतिक धरोहर प्रचार प्रसार समिति की होली मिलन की बैठक में सुशील मास्साब ने कही।
सास्कृतिक धरोहर प्रचार प्रसार समिति एवं मित्र मंडल के तत्वाधान होली मिलन समारोह का आयोजन 21 फुटा हनुमान मंदिर के सामने गंगा सदन में रामनरेश तिवारी उर्फ पम्मू महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहे पम्मू महाराज, मुख्य अतिथि आदित्य भूषण तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका एसआई देवेंद्र कुमार द्वारा प्रसिद्ध रंगमंच कर्मी पंडित पूरनचंद्र मिश्र पूरन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में काव्य पाठ का शुभारंम करीम खां ‘करीम’ ने ‘भऊँ करो चायें कई, कुत्ता रेहै जईं के तईं’ से किया। जिसे सुनकर श्रोता खूब आनंदित हुए। आशाराम ने होली का समां बांधते हुए होरी गीत सुनाया। एवं जकीर अहमद रहवर ने गजल प्रस्तुत की। इस दौरान उपस्थितजनों ने फूलों की होली खेलते हुए बैठक को रंग बिरंगे रंगो में रंग दिया।अंत में सुशील मास्साब ने 16वें मित्र महोत्सव की रूपरेखा व्यक्त करते हुए कहा कि 19 मार्च को 108 पुरखा पूजन के साथ साथ बुंदेली विधाओ की प्रस्तुति होगी। बुंदेली विधाओं की बारात छत्रसाल इंटर कालेज से प्रारंभ होकर तकिया मैदान, झंडा चैराहा, बिजलीघर, सब्जी मंडी से होकर नत्थू यादव मोड़ व चुंगी नं 4 से आयोजन स्थल पहुंचेगी। जहां पुरखा पूजन के साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। रात 8 बजे से बुंदेली कलाकारो के द्वारा धनुष यज्ञ एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद का लीला मंचन होगा। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समितियों की घोषणा ओमशंकर मास्साब के द्वारा की गई। कार्यकम का संचालन राजकुमार मिझौना ने किया। इस मौके पर बृजमोहन विश्वकर्मा, बृजमोहन एड., राजू यादव, अनुरोध लौना, देवी दयाल वर्मा, बहादुर सिंह, प्रयाग गुरु, सुरेश भगत, अभिषेक, बैजनाथ वर्मा, दिनेश आचार्य, कप्तान सिंह, सुरेंद्र मेंबर, आलोक सैनी, बबलू वर्मा, अनिल यादव, इमरान मास्टर, गजराज, राजेंद्र, अजय, जाहिद उल्ला अंसारी, कमाल मास्टर आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …