कृष्ण-सुदामा मिलन की कथा सुन  छलक पड़े आंसू

THE BLAT NEWS:

महोबा। पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र के भरवारा गांव के दिनई मौजा स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण  में चल रही संगीतमय श्रीमद् भगवत कथा के समापन के दौरान कृष्ण-सुदामा के मिलन की कथा सुनकर श्रोताओं के आंखों में आंसू भर आए। इस दौरान श्रीकृष्ण-राधा व सुदामा की सजाई गई झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। बहपुर से आए कथा वाचक पं. पूरन शास्त्री जी महाराज ने कहा कि श्रृंगी ऋषि के श्राप को पूरा करने के लिए तक्षक नामक सांप भेष बदलकर राजा परीक्षित के पास पहुंचकर उन्हें डस लेता है। जहर के प्रभाव से राजा का शरीर जल जाता है और उनकी मृत्यु हो जाती है, लेकिन श्रीमद् भागवत कथा सुनने के प्रभाव से राजा परीक्षित को मोक्ष प्राप्त होता है। पिता की मृत्यु को देखकर राजा परीक्षित के पुत्र जनमेजय क्रोधित होकर सर्प नष्ट के लिए आहुतियां यज्ञ में डलवाना शुरू कर देते हैं। इसके प्रभाव से संसार के सभी सर्प यज्ञ कुंडों में भस्म होना शुरू हो जाते हैं। तब देवता समेत सभी ऋषि-मुनि राजा जनमेजय को समझाते हैं और उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं। कथा वाचक ने कहा कि कथा के श्रवण करने से जन्म-जन्मांतरों के पापों का नाश होता है और विष्णु लोक की प्राप्ति होती है। कथा वाचक ने कहा कि संसार में मनुष्य को सदा अच्छे कर्म करना चाहिए, तभी उसका कल्याण संभव है। माता-पिता के संस्कार ही संतान में जाते हैं। संस्कार ही मनुष्य को महानता की ओर ले जाता है। श्रेष्ठ कर्म से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। अहंकार मनुष्य में ईष्र्या पैदा कर अंधकार की ओर ले जाता है। कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र की लीला का भावपूर्ण वर्णन किया गया। ‘अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है’ के भजन पर श्रोता भाव विभोर हो उठे। इस अवसर पर मुख्य यजमान पार्वती नंदराम साहू, गणेश, मानसिंह, रामसहाय, ओमप्रकाश, देवसिंह, देवेंद्र कुमार, बबलू, हरिहर, बाबा जी, प्रेमचंद्र, अंसार, दिलीप आदि मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …