THE BLAT NEWS:
उरई । जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र कुमार के निर्देशानुसार विकास खण्ड डकोर के ग्राम में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत’’आसमा है आगे‘‘ पर महिलाओं व बालिकाओं के साथ कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग की टीम ने बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गई व साथ ही महिलाओ व किशोरियों से स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा पर विशेष चर्चा की गई व सभी हेल्पलाइन नं0 181, 1090, 1098, 102, 108, 112, 1076 की भी जानकारी दी गई।