क्रासर- पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ 3 दिवसीय आयोजन

THE BLAT NEWS:

सीतापुर। गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ चड़रा (महोली) का वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय आयोजन के साथ मनाया गया। जिसमें पहले दिन कलश यात्रा के साथ ही प्रतिदिन प्रातः कालीन पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ और रविवार को सायंकालीन दीपमहायज्ञ कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। दीपमहायज्ञ कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के डॉ० हिमांशु त्रिवेदी, प्रियांशु त्रिवेदी, हेमंत त्रिवेदी, अमित त्रिवेदी और रमाकांत अवस्थी की प्रज्ञा टोली द्वारा संपन्न हुआ। Image result for क्रासर- पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ 3 दिवसीय आयोजनजिसमें देव पूजन अनुराग तिवारी व डा० इशदीप तिवारी दंपत्ति ने किया। युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी अनुराग मौर्य ने बताया कार्यक्रम में 5 विद्यारंभ, 3 यज्ञोपवीत, 3 नामकरण व 2 जन्मदिवस संस्कार भी संपन्न हुए। डॉ० हिमांशु त्रिवेदी ने वर्तमान युग के अनुकूल व अनुरूप गायत्री परिवार की दीपयज्ञ विधा के मर्म से सभी को अवगत कराते हुए रूढ़िवादी होते जा रहे अध्यात्म में युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य प्रणीत गायत्री महाविद्या के माध्यम से नवीन चेतना का संचार किया। शांतिकुंज के प्रज्ञा गीतों के साथ संपन्न कार्यक्रम में दीपदान कर सभी ने गायत्री महामंत्र व महामृत्युंजय मंत्र से सामूहिक भाव आहुतियां देकर सबके उज्ज्वल भविष्य व सद्बुद्धि की प्रार्थना की। कार्यक्रम में नवोदित युवाओं को सम्मानित करने के साथ ही दिवंगत गायत्री परिजनों को श्रद्धांजलि भी प्रदान की गई। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी अनिल त्रिवेदी ने आयोजन में शामिल सभी परिजनों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान गायत्री परिजन, गंगासागर वर्मा, मनोज गुप्ता, अवधेश वर्मा, हरीश पटेल, कमलेश मिश्रा, दीपक गुप्ता, महिला मंडल की किरण शुक्ला, अर्चना तिवारी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …