बुद्ध कथाओं पर लगी रोंक हटायी जाए-डा. बृजबिहारी

THE BLAT NEWS:

सीतापुर;            मनरेगा में फ़र्म बनाकर घोटाला करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने, बुद्ध कथाओं पर लगी रोक हटाने जैसे मुद्दों पर विकास भवन के घेराव के लिए जैसे ही लोग सड़कों पर मार्च करते हुए विकास भवन की तरफ बढ़े, सीडीओ और एसडीएम सदर ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता का प्रस्ताव रखा फिर वार्ता शुरू हुई। प्रशासन से हुई वार्ता का ब्यौरा देते हुए सुनीला रावत ने बताया कि सीडीओ ने मनरेगा, आवास, राज्य वित्त में हुए घोटालों पर एक सप्ताह में कारवाई करने का आश्वासन दिया।
एसडीएम सदर ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता मे बुद्ध कथाओं लगी। रोक को हटाने का आदेश जारी करने की बात कही। विकास भवन के घेराव के पहले धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए डा बृजबिहारी ने बुद्ध कथाओं पर लगी रोक को संविधान की हत्या करने की साजिश का हिस्सा बताया उन्होंने कहा कि योगी सरकार को इस पर अपना रूख साफ करना चाहिए। इस अवसर पर महेश प्रसाद राजवंशी ने कहा कि मनरेगा मे फर्म बनाकर घोटाला करने वाले अफसरों और इसमे लिप्त ब्लाक प्रमुखों पर शीघ्र कारवाई की जाय। सुनीला रावत ने कहा कि आवास और राज्य वित्त के घोटालेबाजो को बचाने से बाज आये प्रशासन वरना आदोलन और तेज किया जायेगा। सभा की अध्यक्षता सन्तोष यादव ने की। सभा का संचालन नागेश गौतम ने किया। सभा को दीपक, दीपा कनौजिया, पूनम, हीरालाल राजवंशी, शैजा बानो, नेहा आदि ने सम्बोधित किया।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …