भ्रष्टाचार के अखंड में डूबी ग्राम पंचायत कसावन

सिंधौली,सीतापुर {संवाददाता}। जनपद में घोटाला पर घोटाला किया जा रहा है आप को बता दें जनपद के विकास खण्ड सिधौली के ग्राम पंचायत कसावन तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप रावत द्वारा ग्राम पंचायत कसावन में गौशाला में भूसा घर निर्माण कार्य के नाम पर 103068 रूपया निकाला जिसमें जिसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया भूसा खरीद के नाम पर 2 लोगों के नाम पैसा निकाला गया पहला खुशीराम के 39861और दूसरा मोहन लाल के नाम पर 39861 निकाला गया।

वहीं पंचायत भवन के कायाकल्प के नाम पर पहला ओम प्रकाश क नाम पर 50190 और दूसरा प्रदीप के नाम पर 49977 वहीं पंचायत भवन अभी बन ही नहीं पाया कि मरम्मत के नाम पर पुत्तीलाल के नाम पर 66112 रूपया निकाला वहीं पंचायत भवन मिट्टी पटाई के नाम पर ओम प्रकाश और धर्मेंद्र के नाम पर 43 हजार रूपया यहां तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप रावत द्वारा एक ही नाम पर कंई बार में लाखों रूपयों का भुगतान अपने चहेते और अपने खास लोगों के नाम भुगतान कर लिया जबकि भूसा घर निर्माण कार्य को मानकों को दर किनार करते हुऐ कार्य कराया गया है और तैनात जे ई द्वारा घोटाला में कहीं न कहीं सम्लित है। ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है अब देखने वाली बात यह होती है कि उच्च अधिकारी इस मामले पर क्या संज्ञान लेते हैं और क्या कार्रवाई करते हैं।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …