गांव व क्षेत्र का हर बच्चा स्कूल आए ये चिंता हर शिक्षक को करनी होगी

THE BLAT NEWS:                  रेउसा (सीतापुर)। विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा है कि शिक्षक विद्यालयों की देखभाल मंदिर व अन्य पवित्र स्थलों की तरह करें तो किसी स्कूल की मुंडेर पर कोई पेड़ नहीं उग सकता और न ही वहां गंदगी होगी। गांव व क्षेत्र का हर बच्चा स्कूल आए ये चिंता हर शिक्षक को करनी होगी। रामपुर मथुरा की बीआरसी में निपुण मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने कहा बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200-1200 रुपये की धनराशि सरकार दे रही है। जब प्राथमिक विद्यालयों में बच्चे नंगे पांव पढ़ने आते थे। अब सरकार जूता मोजा के साथ यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, कापी पेंसिल व निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करा रही है। विधायक ने कहा आंगनबाड़ी का अर्थ है आंगन में बच्चों की परवरिश करना राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों का सर्वांगीण विकास हो यह हम सब की जिम्मेदारी है कक्षा 3 से 8 वर्ष तक का हर बच्चा स्कूल जाए उसका नामांकन हो प्राइवेट स्कूल की तरह ही सरकारी स्कूल में सभी सुविधाएं सरकार देने का प्रयास कर रही है। हम लोग मिलकर अपने क्षेत्र के विद्यालयों को सजाएं वह सवारे। विधायक ने कहा योगी सरकार ने हर वर्ग की चिंता की है आंगनबाड़ी आशा रसोईया चैकीदार सब का मानदेय बढ़ाया है। आंगनवाड़ी के जो खाली पद हैं उनको भी भरने की कार्यवाही चल रही है। विधायक ने कहा योगी सरकार जन्म से लेकर 12 क्लास तक की चिंता कर रही है।

 कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक।’द ब्लाट फाइल फोटो’

कन्या सुमंगला योजना के तहत 15000 की सहायता दी जा रही है। फरवरी माह में ही इन्वेस्टर्स समिति का आयोजन लखनऊ में हो रहा है। जिसमें पूरे विश्व का उद्योग यूपी में लाया जा रहा है। सरकार शिक्षकों को बच्चों में आत्मिक संबंध बनाकर बच्चों का कौशल विकास करने का कार्यक्रम चला रही है। सामूहिक शादी से लगाकर जनहित की अनेक योजनाएं मोदी योगी सरकार संचालित कर रही है। हम सब मिलकर इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाएं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार, सीडीपीओ, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग व बाल विकास पुष्टाहार एवं बेसिक शिक्षा के लोग मौजूद रहे।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …