THE BLAT NEWS;
कौशाम्बी l नगर पालिका परिषद भरवारी के स्थानीय कस्बे में स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में कालेज प्रशासन की लापरवाही के चलते छात्र छात्राओं के बहुमूल्य जीवन को खतरा बना हुआ है,कालेज प्रशासन की लापरवाही से छात्र छात्राओं का जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है,कालेज के मेन गेट के पास लगे बिजली के टूटे हुए खंभे और उस पर झूलते हुए तारो से होने वाले हादसे से कालेज प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ बैठा है।
कालेज प्रशासन की इस लापरवाही के चलते कालेज आने वाले छात्र छात्राओं के जीवन को हमेशा खतरा बना हुआ है लेकिन इसके बावजूद कालेज प्रशासन अभी तक बिजली के इस टूटे हुए खंभे और उस पर झूलते हुए तारो को ठीक नहीं करा पाया है। इस मामले में कालेज के प्राचार्य का कहना है कि बिजली का खंभा कई सालो से टूटा हुआ है,लेकिन इसमें करंट नही है,इसके लिए कालेज के मैनेजमेंट से कई बार कहा गया है लेकिन बजट नही उपलब्ध कराया गया,जिसके चलते खंभा ठीक नही कराया जा सका। इस सम्बंध में जेई महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है, कालेज प्रशासन द्वारा मांग की जायेगी तो तार और खंभे ठीक करवा दिया जायेगा l