द ब्लाट न्यूज़ भर्ती घपले, बढ़ते अपराध समेत अन्य मामलों में उचित कार्रवाई न होने से युवा खफा हैं। सिस्टम पर भरोसा न होने की बात कहते हुए अब गोल्ज्यू के दरबार में अर्जी लगाएंगे।
इसके लिए मंगलवार को हल्द्वानी से न्याय यात्रा निकाली जाएगी। इसमें कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं के प्रतिभाग करने का दावा किया जा रहा है।
यात्रा में शामिल लोग घोड़ाखाला मंदिर जाकर भगवान के सामाने न्याय की गुहार लगाते हुए अर्जी लगाएंगे। उत्तराखंड युवा एकता मंच के बैनर तले युवा न्याय यात्रा निकालेंगे। सोमवार संगठन से जुड़े सदस्यों ने मीडिया को जानकारी दी। छात्र नेता विशाल भोजक ने बताया कि हल्द्वानी बुद्ध पार्क से न्याय यात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे रवाना होगी। तिकोनिया से रानीबाग तक युवा पदयात्रा करते हुए जाएंगे। उससे आगे भीमताल और भवाली तक वाहनों के जरिए जाएंगे।
इस दोनों स्थानों पर अन्य लोग भी शामिल होंगे। उसके बाद भवाली से घोड़ाखाल मंदिर तक यात्रा पैदल रवाना होगी। आयोजक सदस्य राहुल पंत ने बताया कि भर्ती घपले, अंकिता हत्या कांड सहित अन्य मामलों को गोल्ज्यू के दरबार में अर्जी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जब जांच कर रही पुलिस ही सवालों के घेरे में आ गई है तो उचित न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। इसलिए भगवान के दरवार में जा रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website
