कांग्रेस नेता अलका लांबा ने जंतर-मंतर पर किया हंगामा

 

द ब्लाट न्यूज़ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने मंगलवार को जंतर- मंतर में विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ महिला कांग्रेस के प्रदर्शन में अलका लांबा शामिल हुई थी।

 

प्रदर्शन के दौरान अलका लांबा बीच सड़क में बैठकर प्रदर्शन करने लगी। पुलिस ने जब उन्हें हटाना चाहा तो अलका लांबा ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने रोते हुए मीडिया के समक्ष बयान भी दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनकी गर्दन तोड़ने की कोशिश की थी। अलका लांबा ने रोते हुए जय जवान जय किसान, भारत माता की जय, लोकतंत्र हमारा अधिकार है जैसे नारे लगाए। उन्होंने इस दौरान बेरोजगार युवाओं को लेकर दुख भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि देश के हालात को लेकर देश रो रहा है, वह नहीं रो रही, उनकी चोट तो कल ठीक हो जाएगी।अलका लांबा के हाई वोल्टेज ड्रामा पर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई।

 

 

 

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …