द ब्लाट न्यूज़ । उपराज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद गुरुवार को विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मुझे आप लोग राजनिवास में कम दिल्ली की सड़कों पर ज्यादा देखेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों के लिए बतौर स्थानीय अभिभावक बनकर काम करूंगा। शपथ के बाद उन्होंने दिल्ली के मुद्दों पर सक्रिय रहने का संकेत दिया है। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत की। दिल्ली के प्रदूषण, दंगों से लेकर असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह केंद्र, राज्य सरकार के अलावा दिल्लीवालों के साथ मिलकर काम करेंगे। वहीं, डॉ. हर्षवर्धन के नाराज होकर वापस जाने के सवाल पर वह कुछ नहीं बोले।
पत्रकारों से बातचीत में विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मैं माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इस दायित्व के काबिल समझा। मैं दिल्ली के हर नागरिक को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं उपराज्यपाल की हैसियत से नहीं, बल्कि उनके लिए स्थानीय अभिभावक के तौर पर काम करूंगा। मुझे आप राजनिवास में कम सड़कों पर ज्यादा देंखेंगे। मेरी कोशिश होगी हम सब मिलकर खूबसूरत दिल्ली बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा पिछड़ा तबका है, जो दिल्ली में काम करता है। वह बहुत छोटे-छोटे काम करता है, लेकिन दिल्ली के विकास में अहम भागीदार है। वह असंगठित क्षेत्र का गरीब तबका है। हमारी कोशिश होगी कि उन्हें प्रशिक्षण दें। साथ ही उपकरण उपलब्ध कराएं। उनके सशक्तीकरण के लिए काम करें। उनका इशारा सफाईकर्मियों, मजदूरों, श्रमिकों की तरफ था। सक्सेना ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विश्वास की भावना के साथ काम करेंगे। सबको आगे लेकर चलेंगे।
विनय सक्सेना ने कहा कि दिल्ली में कुछ अपनी समस्याएं हैं, जिसमें प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है। दिल्ली में जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण सबके लिए बड़ी समस्या है। इससे निपटने के लिए मैं दिल्ली सरकार, भारत सरकार और स्थानीय जनता के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करूंगा। प्रदूषण को लेकर एलजी ने जो बात कही है, उससे साफ है कि वह दिल्ली के प्रमुख मुद्दों पर खुद सक्रियता से नजर रखने वाले हैं।
दंगे फसाद को लेकर दुख जाहिर किया : दिल्ली में बीते समय से हो रहे दंगे फसाद को लेकर उन्होंने दुख जाहिर किया। एक शायरी के जरिए लोगों से मिलकर रहने की अपील करते हुए कहा कि जो कुछ हुआ है उसे हमें भुला देना चाहिए। उन्होंने कहा ‘आपस में लड़े हैं, खूं भी बहाया है बहुत, पर जो कुछ भी हुआ है उसे अच्छा है भुला दो, हिंदू है ना मुस्लिम है ना सिख ईसाई, सैदा है वतन पर दुनिया को दिखा दो, आपस में लड़े हैं, खूं भी बहाया है बहुत पर, जो कुछ भी हुआ है, उसे अच्छा है भुला दो। मिलजुलकर भला क्या नहीं हो सकता बखूबी, आवाज में हर शख्स की आवाज मिला दो। अंत उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि हम दिल्ली को सिटी ऑफ ज्वॉय, सिटी ऑफ फ्लावर्स बनाएं।