भारत और बंगलादेश के सह-निर्माण में बनी फिल्म ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ द नेशन’

द ब्लाट न्यूज़ । फ्रांस में 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 17 मई से हो चुका है। दुनिया के सबसे इवेंट्स में से एक माने जाने वाले कान्स में हर बार की तरह इस बार भी कई नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान भारत और बंगलादेश के सह-निर्माण में बनी फिल्म ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ द नेशन’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। यह फिल्म बंगलादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्ररहमान की बायोपिक है। यह फिल्म श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी है, जो इन दो दक्षिण एशियाई देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को दर्शाता है। फिल्म को बनाने में दो साल का वक्त लगा है। गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके बंगलादेशी समकक्ष उपस्थित थे। इस दौरान श्री ठाकुर ने कान्स फिल्म मार्केट ‘मार्चे डू फिल्म’ में इंडिया पवेलियन का भी उद्घाटन किया।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर श्री ठाकुर ने कहा, ‘यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शेख मुजीबुर्ररहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर भारत की ओर से एक उपहार है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब दुनिया के एक दूसरे हिस्से में दोनों पड़ोसी देश आपस में लड़ रहे हैं, वहां यह एक उदाहरण है कि अपने पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध कैसे बनाकर चले।’ उल्लेखनीय है कि उन्होंने यहां रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग की बात कही। श्री ठाकुर ने कहा, ‘यह फिल्म भारत और बंगलादेश के बीच अटूट दोस्ती के रिश्ते को बयां करती है, जो दुनिया के लिए शांति का एक पैगाम है।’ गौर करने वाली बात है कि फिल्म में बंगलादेश के लोकप्रिय अभिनेता अरिफिन शुवू ने मुजीबुर्ररहमान की भूमिका निभाई है। शेख मुजीबुर्ररहमान ने बंगलादेश को पाकिस्तान से मुक्ति दिलाकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने की दिशा में अहम योगदान दिया था। जब पाकिस्तान से टूटकर बंगलादेश एक आजाद देश बना तो श्री रहमान ही 1972 में देश के पहले प्रधानमंत्री और बाद में राष्ट्रपति बने। हालांकि, 1975 में उनकी हत्या कर दी गई थी। देश की वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना उनकी बेटी हैं।

 

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …